दिन में सेंधमारी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार


आरोपी के पास से 2,89,550 रुपए मूल्य के कीमती सामान बरामद

विरार।विरार की अपराध शाखा क्रमांक 3 की पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिन में ही बंद घरों में सेंधमारी कर रुपए और सामान उड़ाता था। गिरफ्तार आरोपी का नाम अकरम फारुख अंसारी (उम्र 24 वर्ष ) है। पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला है कि अकरम ने अब तक 14 घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपए की नगदी और माल उड़ाए हैं। 21 जनवरी को श्री साईं गणेश अपार्टमेंट विकास नगर में रहने वाली महिला रुकमणी कृष्णा गोवेकर शिकायत की थी कि सुबह 6:45 से शाम 6:00 के बीच उसके बंद घर में सेंधमारी कर 28500 रुपए के गहने और कीमती सामान चोरी किया गया। विरार पुलिस स्टेशन की हद में पिछले काफी दिनों से दिन में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। पुलिस ने सक्रियता से जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 2,89,550 रुपए मूल्य की चोरी के सामान बरामद किया है। आरोपी से की गई पूछताछ में उसने वसई विरार परिसर में की गई चोरियों को स्वीकार किया है। विरार की अपराध शाखा क्रमांक 3 की पुलिस को यह सफलता पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक उमेश भागवत, पुलिस हवलदार शंकर शिंदे, अशोक पाटिल सचिन घेरे तथा अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को मिली।

Post a Comment

0 Comments