पालघर।।वसई विरार शहर महानगरपालिका,वैद्यकीय आरोग्य विभाग के अंतर्गत नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र वसई, नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र दिवानमान व वसई तथा कौल सिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में माउंट कारमेल स्कूल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देशानुसार जागरूक पालक , सुदृढ़ बालक अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापालिका आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त तथा उपायुक्त के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ भक्ति चौधरी, आरसीएचओ डॉ अश्विनी माने, डॉ विनय, डॉ आशुतोष ,डॉ बंसल, डॉ पूजा डॉ स्मिता बालरोग तज्ञ डॉक्टर वाघानी, इएनटी डॉ चेतन घरत, नेत्र रोग तज्ञ डॉ सौरभ, डॉ डीपी सिंह, पूर्व महापौर नारायण मानकर, पूर्व उपमहापौर प्रकाश राड्रिक, उमा पाटिल , प्रकाश बनवाली, प्राचार्य सूची अग्रवाल के अलावा स्टाफ के सभी लोग उपस्थित रहे।
0 Comments