मुंबई/पुणे। सलाम बॉम्बे फाऊंडेशन एवं द इनोवेशन स्टोरी की तरफ से क्यूरियस सिटी टीम ने अंतर्राष्ट्रीय फर्स्ट टेक चैलेंज चैंपियनशिप भारत 2022 - 23 प्रतियोगिता की मेजबानी भारत करते हुए इंफिनिटी एक्स द्वारा आयोजित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स बालेवाडी पुणे में किया गया। फर्स्ट टेक चैलेंज यह एक यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका का संस्थान है, जो प्रतिवर्ष रोबोटिक्स जगत में होनहार ग्रेड 8 से 12 के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया। पूर्ण रूप से रोबोटिक्स का डिजाइन, उसका निर्माण, उसका प्रोग्रामिंग, उसका देखभाल ,रख रखाव, करके अनेकों टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करवाती है। इस रोबोटिक्स प्रतियोगिता में देश विदेश से शामिल हुए, प्रतियोगी विद्यार्थियों ने अपने हुनर को दिखाते हुए, प्रतिस्पर्धा करते हैं। रोबोटिक्स क्षेत्र में अपनी नवीनतम पहचान बनाने वाली क्यूरियस सिटी टीम के कप्तान शुभम् बिंद,टीम का नेतृत्व करते हुए अपनी टीम के साथ बेजोड़ बेमिसाल, शानदार, हाईटेक टेक्नोलॉजी, कम लागत में रोबोट बनाकर, प्रतियोगिता में भाग लिया और डिजाइन अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। शुभम बिंद एक नई सोच और हाईटेक टेक्नोलॉजी और मेक इन इंडिया के सपनों को साकार करते हुए अपने परिवार समाज और देश का नाम रोशन किया है ।
0 Comments