मस्जिद बंदर में लाइट गुल होने से कारोबारियों की बढ़ी परेशानी


मुंबई। कहते हैं कि मुंबई में यदि 10 मिनट भी लाइट गुल हो जाए तो यह शहर थम सा जाता है। दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर पूर्व का दाना बंदर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार 2 से 3 घंटे लाइट गुल हो रही है। इसके चलते यहां के कारोबारियों का बुरा हाल है। स्थानी कारोबारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कमर्शियल एरिया के पोपटलाल चेंबर, अंबिका, टेरेस बीना चैंबर्स में कारोबार करने वाले लोगों का बुरा हाल है । बिजली विभाग को बार-बार फोन करने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। लाइट कटौती के चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से ठप हो गए हैं। इस बारे में बिजली विभाग से संपर्क करने पर बताया गया कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments