मुंबई। सायन गोकुल हाल स्थित बृहन्मुंबई महानगरपालिका माध्यमिक विभाग द्वारा संचालित न्यू सायन मनपा माध्यमिक स्कूल जिसमें मराठी एवं हिंदी माध्यम का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एस.एस.सी.(दसवीं)का परीक्षाफल शानदार रहा। हिंदी माध्यम में प्रथम स्थान अब्दुल गनी खान को 83.40 प्रतिशत, मराठी माध्यम में प्रथम स्थान आकांक्षा शिवगन को 82.20 प्रतिशत प्राप्त हुआ। विद्यालय के कुल 212 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल विलास घेरडे सर ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है। वास्तव में इस सफलता के सूत्रधार एवं मार्गदर्शक प्रिंसिपल साहेब ने शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल, माध्यमिक विभाग के शिक्षणाधिकारी राजू अमीर तडवी, उपशिक्षणाधिकारी आरती खैर, प्रशासनिक अधिकारी किसन पावडे, विभाग निरीक्षक सुरेखा चौहान एवं शोभा जामघरे के मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है।
0 Comments