मुंबई। चांदीवली के ईडन हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने पौधारोपण किया। इस मौके पर संस्था की सचिव संध्या नायर, विश्वस्त राहुल नायर, प्राचार्य जगदीश कुंभार, धनराज पाटील, कल्याणी गोली, प्रदीपकुमार चौधरी, स्मृती अमीन, जियालाल यादव, प्रदीपकुमार गुप्ता, वृंदा आशर, विनय दुवा, रियाझ मुल्ला, सुभाष गायकवाड उपस्थित थे।
0 Comments