विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा का सम्मान


मुंबई । हिंद सेवा परिषद द्वारा संचालित पब्लिक स्कूल कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर अभिनंदन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा को शाल ,श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देखकर मनसा ए. मिश्रा और संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य यज्ञनारायण दुबे ने स्वागत किया । इसी कड़ी में कवि साहित्यकार रवि यादव, लोकगीत गायक दिपक पाठक, साहित्यकार शिक्षका डॉ. प्रमिला शर्मा, को भी सम्मानित किया गया । वर्ष 2023 बोर्ड की परीक्षा में दसवीं और बारहवीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को श्रीमती मंजू लोढ़ा के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र एवं नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।श्रीमती मंजू लोढ़ा ने प्रेरणादायी ,उत्साहवर्धक तथा आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत व्यक्तव्य बिखेर कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में चिंतन और चेतना भर दी ।संस्था के सीईओ डॉ.मिथिलेश कुमार दुबे ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments