भायंदर। देवभूमि युवा विकास मंडल मीरा भायंदर की ओर से हरियाली , पर्यावरण संरक्षण एवं उत्तराखंड संस्कृति का प्रतीक हरेला पर्व के उपलक्ष पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर अमरजीत मिश्रा उपाध्यक्ष मुंबई भाजपा एवं प्रभारी उत्तराखंड सेल , साहित्यकार कवि राजेश्वर उनियाल , पत्रकार हरि मृदुल , शैलेश पांडे प्रवक्ता महाराष्ट्र भाजपा , महेंद्र सिंह गोसाई अध्यक्ष मुंबई उत्तराखंड सेल भाजपा , उत्तराखंड के लोक गायक बी के सामंत , स्नेहा पांडे पूर्व नगर सेविका , राजेंद्र शर्मा महामंत्री मुंबई उत्तराखंड सेल , संतोष दीक्षित, मनोज सिंह , ललिता बिष्ट , पत्रकार अनिल नोटियाल , उत्तराखंड के सामाजिक कार्यकर्ता जे डी तिवारी , अर्जुन सिंह रावत , शंकर सिंह रावत , बी के जोशी , सुनील नौडियाल,पत्रकार अनिल नौटियाल, भाजपा नेता संतोष दीक्षित आदि भारी संख्या में उत्तराखंड की महिलाएं पारंपरिक भविष्य में उपस्थित थे । देवभूमि युवा विकास मंडल के अध्यक्ष शांति प्रसाद नौटियाल व महामंत्री उमेद सिंह पवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और महेंद्र सिंह गोसाई ने विशेष सहयोग के लिए भाजपा नेता अमरजीत मिश्र , शैलेश पांडे का आभार व्यक्त किया ।
0 Comments