पालघर जिला कोष कार्यालय नये प्रशासनिक भवन-बी में स्थानांतरित

- संवादाता -
पालघर । जिला कोष कार्यालय, पालघर , ग्राउंड फ्लोर, सूर्या कॉलोनी, बिडको रोड, पालघर (पश्चिम) में कार्यरत था।  जिला कोष कार्यालय, पालघर दिनांक 10/07/2023 से जिला मुख्यालय परिसर, जिला कोष कार्यालय, प्रशासनिक भवन 'बी', कमरा नं.  103, पहली मंजिल, पालघर-बोईसर रोड, कोलगांव  और जिला  पालघर, पिन कोड=  401404,पर स्थित नए भवन में स्थानांतरित हो गया है और इस कार्यालय से सभी पत्राचार उपर्युक्त पते पर किया जाना चाहिए।अधिक जानकारी के लिए कॉल नं.  02525-251446 / 255599, ई-मेल:- palgarh@zillamahakush.in. पर संपर्क  किया जाय, ऐसी अपील जिला कोषालय पदाधिकारी सुजीत देवकर ने की है. 

Post a Comment

0 Comments