वसई। अपराध शाखा क्रमांक 3 तथा नायगांव की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 21 जून को नायगांव स्थित एक बिल्डर के कार्यालय में घुसकर हफ्ता ना देने पर उसके ऊपर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले गिरीश नायर नामक एक कुख्यात गुंडे को मकोका के तहत गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 21 जून को बिल्डर जीतेंद्र रमाकांत यादव नायगांव स्थित अपने कार्यालय में बैठे हुए थे, तभी गिरीश नायर और उसके साथियों ने उनके ऑफिस में आकर पैसों की मांग की। पैसा ना मिलने पर गुस्साए गिरीश नायर ने तलवार से उनके कार्यालय में काम करने वाले एक व्यक्ति के सिर के ऊपर तलवार से हमला किया तथा यादव के पैर पर भी तलवार से वार करते हुए धमकी दी कि वह दोनों को जिंदा नहीं छोड़ेगा।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरीश नायर को गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौघुले श्रृंगी ,सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में तथा अपराध शाखा क्रमांक 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख, सहायक पुलिस निरीक्षक रोशन देवरे, गणेश केकान, पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत भूपेंद्र टेलर, उमेश भागवत तथा दोनों पुलिस स्टेशनों की संयुक्त पुलिस की सक्रियता के चलते मिली।
0 Comments