पदवीधर युवाओं को मतदान से वंचित करने का प्रयास – डॉ विवेकानंद जाजू (डॉक्टर सेल यूबीटी)

मुंबई। मुंबई कोकण पदवीधर चुनाव आयोग द्वारा इन दिनों पदवीधर मतदारों के लिए नोंदणी अभियान चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी परिपत्रक के अनुसार वर्ष 2020 के पहले के ही पदवीधर युवा ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उद्धव बालासाहेब ठाकरे, शिवसेना के डॉक्टर सेल ने इसका कड़ा विरोध किया है। डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉ विवेकानंद जाजू के अनुसार सरकार का यह निर्णय युवाओं को पूरी तरह से मतदान से दूर रखने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने 2020 से 2023 तक ग्रेजुएट किया है ,उनको किस आधार पर मतदार बनाए जाने से वंचित किया जा रहा है ? उन्होंने कहा कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना ऐसे सभी युवाओं के साथ है, जिन्हें पदवीधर मतदार के पंजीकरण से वंचित किया जा रहा है। युवाओं के बीच आदित्य ठाकरे की बढ़ती ताकत और लोकप्रियता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार घबडा गई है । 2020 से 2023 तक के करीब 50 हजार पदवीधर युवा पूरी तरह से आदित्य ठाकरे के साथ हैं। यही कारण है कि सरकार ऐसे युवाओं को मताधिकार से वंचित करना चाहती है। डॉ जाजू ने प्रश्न किया कि जब आम चुनाव में 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को मतदार का अधिकार मिलता है तो 2023 तक के पदवीधर युवाओं को मतदान का अधिकार क्यों नहीं?

Post a Comment

0 Comments