भायंदर। अल-कैन एक्सपोर्ट ' के प्रोपराइटर एवं ' नोबल फॉउंडेशन ' के संस्थापक एवं ' भाईंदर गुजराती समाज ' के अध्यक्ष विजय पारीख एवं भाईंदर के विविध डॉक्टरों ने मिलकर ' गांधी-जयंती ' के मौके पर शहर में साफ-सफाई करने का अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि, ' सत्य एवं अहिंसा ' के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा-गांधी एवं ' गुदड़ी के लाल ' भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती सारा देश हर्षोल्लास से एक बड़े पर्व के रूप में मना रहा है वहीं मीरा-भाईंदर मनपा-प्रशासन समेत अन्य सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, पत्रकार भी ' गांधी सप्ताह ' के तहत विविध आयोजनों के साथ-साथ ' घर, शहर की साफ-सफाई अभियान ' में बढ़चढ़कर आम जनमानस ने भी हिस्सा लिया। इसी कड़ी में ' भाईंदर निवासी एवं जानेमाने उद्योगपति ' विजय पारीख एवं शहर के तमाम डॉक्टरों की टीम ने भी गांधी जयंती के इस शुभअवसर पर भाईंदर एवं उत्तन निकट गोराई क्षेत्र में ' साफ-सफाई अभियान ' में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। गांधी जयंती के इस ' साफ-सफाई अभियान ' को सफल बनाने में ' कर्मठ समाजसेवक ' विजय पारीख के साथ-साथ भाईंदर के नामचीन डॉक्टर आर.के. शर्मा, डॉक्टर अशोक मूंदड़ा, डॉक्टर जयदीप गुणवंत त्रिवेदी, डॉक्टर जयंतीभाई मेहता व अन्य डॉक्टरों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
0 Comments