मुंबई । रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन की मासिक 125वीं काव्यगोष्ठी व शिक्षक अवनीश कुमार दीक्षित "दिव्य" जो कि30 सितम्बर 2023 को शिक्षण कार्य से सेवा निवृत्त हुए,उनका विदाई समारोह संस्था ने भव्य तरीके से आयोजित किया। पं.माताचरण मिश्र की अध्यक्षता, प्रा.ए के द्विवेदी "अनमोल" का दमदार संचालन, मुख्य अतिथि बिट्टू जैन "सना" व विशिष्ट अतिथि अवनीश दीक्षित"दिव्य" पूर्व प्राचार्य जीतनारायण यादव की उपस्थिति आयोजन की गरिमा बढ़ाई।अवनीश कुमार दीक्षित दिव्य के सम्मान के साथ साथ मंचासीन सभी अतिथियों व नवनियुक्त सभी संस्था के पधाकारियों का सम्मान संस्था ने शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ से किया।सभी पदाधिकारियों का परिचय संस्थापक पं.जमदग्निपुरी ने दिया। उपस्थित साहित्यकारों में पं.जमदग्निपुरी, "आत्मिक"श्रीधर मिश्र,सजनलाल यादव,सत्येन्द्र सोनकर,गुरुप्रसाद गुप्त,सौरभदत्ता जयंत,लालबहादुर यादव "कमल", रवि यादव" प्रीतम",नयन चौधरी,माताप्रसाद शर्मा,प्रा.ए के द्विवेदी"अनमोल",आनंद पाण्डेय "केवल" ,डॉ प्रमोद "पल्लवित", हीरालाल यादव"हीरा",ताज मुहम्द सिद्दीकी,अवधेश यदुवंशी,एस पी दूबे"शरद चंद्र"एड.राजीव मिश्र, शिवनारायण यादव,विजय बहादुर यादव आदि ने आयोजन को सफल बनाया।महिला कवयित्री भी अपनी उपस्थिति 33%आरक्षण के हिसाब से दर्ज कर आयोजन को और ऊँचाई प्रदान की।मुख्य अतिथि विट्टू जैन "सना"महिला मंच की रा.अध्यक्षा डॉ नीलिमा पाण्डेय"नलिनी"प्रो.कुसुम तिवारी"झल्ली"ऊषा सक्सेना,रेखा तिवारी आदि ने अपनी रचनाओं से सभागार को महका दिया।अध्यक्षीय उद्वोधन में पं.माताचरण मौश्र ने आयोजन की सराहना करते हुए रघनाकारों की रचनाओं पर व उनके शिल्प कला आदि पर विचार रखते हुए सभी की सराहना की।अंत में आयोजक व नवनियुक्त कोषाध्यक्ष लालबहादुर यादव"कमल" ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
1 Comments
सुन्दर
ReplyDelete