बहुजन विकास आघाड़ी के पूर्व नगरसेवक से १ करोड़ की फिरौती की मांग

 

अनिरुद्ध मिश्रा
विरार : पालघर जिले के विरार से एक चौकाने वाली घटना सामने आई , जिसमे बहुजन विकास आघाड़ी के पूर्व नगर सेवक तथा समाजसेवी प्रशांत राउत को जान से मारने तथा एक करोड़ की फिरौती की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है ।
प्रशांत राउत विरार के मनवेल पाढ़ा से नगर सेवक रह चुके हैं बीते दिन राउत को व्हाट्सएप पर रिकॉर्डिंग के जरिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने तथा १ करोड़ की फिरौती देने की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त किशोर अंबुकार द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से इस कृत्य को किया गया है, जिसपर की प्रशांत राउत द्वारा तत्परता से कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है ।
एक उत्कृष्ठ छवि होने के चलते जनता में आक्रोश का माहौल बना हुआ है ,राउत को मिली धमकी पर पुलिस बल ने भी तत्परता दिखाते हुए भारतीय दण्ड विधान संहिता १८६० के तहत कलम ३८५ का मामला दर्ज किया ,मामले की छानबीन विरार के थाना प्रभारी राजेंद्र कांबले ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कोंडेवाउ को सौंपी है।

Post a Comment

0 Comments