नाबालिक बच्चों से वाहन चलवाने वाले अभिभावक सावधान

जौनपुर पुलिस ने ठोंका 25 हजार रुपए का जुर्माना

जौनपुर। यदि आप अपने नाबालिग लाडलो को मोटर साईकिल, स्कूटी या कोई अन्य वाहन देकर स्कूल, कोचिंग या माकेंट भेजते है तो सावधान हो जाइयें, क्यो कि अब जिले की पुलिस नाबालिग वाहन चालक का चालान काटने के साथ ही अभिभावकों पर भी जुर्माना ठोक रही है। पुलिस ने हजार, पांच सौ रूपये नही बल्कि पूरे 25 हजार का जुर्माना ठोकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दो अभिभावको पर जुर्माना लगाया गया है। 
यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गत दिवस सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नाबालिगों द्वारा सड़कों पर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके अभिभावकों पर 25 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाए जाने के आदेश दिया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में, आए दिन दो से तीन नाबालिगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसपर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान करने के साथ ही अभिभावकों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। 

 ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी०डी० शुक्ला ने अवगत कराया है कि शुक्रवार को भी 02 नाबालिग वाहन चालकों का चालान काटने के साथ ही उनके अभिभावकों पर 25 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया। अतः अभिभावकों से अपील की जाती है कि आदेश को गंभीरता से ले अन्यथा नाबालिगों द्वारा सड़कों पर वाहन चलाए जाने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर अभिभावक स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Post a Comment

0 Comments