मुंबई। सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर अपनी सक्रियता निभाने वाले,हर व्यक्त समाज के लिए तन मन एव धन से खड़े रहने वाले, सामाजिक के साथ ही राजनीति में भी अपनी उपस्तिति दर्ज कराने वाले व्यवसाई रामकुमार पाल का महाराष्ट्र के राज्यपाल के हाथों सम्मान कर इन्हें "समाजरत्न" की उपाधि प्रदान की गई। ऐसे ही एक साधारण परिवार से तालुकात रखने वाले, मध्यमवर्गीय परिवार के सुरेश पाल का मनोयण फ़िल्म सेंसर बोर्ड मुंबई इकाई के सलाहकार के रूप में हुआ है,यह भी अपने समाज के लिए एक गौरवशाली पल है।इन दोनों महान विभूतियों को मुंबई की 12 संस्थाओ की संयुक्त समिति ने रविवार दिनांक 5 नवंबर 2023 को अंगवस्त्र एव पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।
इस सत्कार समारोह में समन्वय समिति के अध्यक्ष जयमूर्ति पाल,उपाध्यक्ष राजकुमार पाल, मार्गदर्शक रामलखन पाल,प्रवक्ता राजेश पाल,मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल,तथा पाल सेवा संघ के ईश्वतदेव पाल एव उनकी कार्यकारणी, पाल एकता मंच के अनुराग पाल एव उनकी कार्यकरणी, आदर्श पाल, समाज के राम आश्रय पाल एव उनकी टीम,शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट के अमित पाल एव उनके कार्यकर्ता,राष्ट्रीय धनगर महासभा के राजेश पाल,गस्त के कैलाश पाल,अखिल भारतीय महासभा के राजेश पाल,पाल सेवा संस्था के रामलखन पाल एव कार्यकारणी, युवा पाल सेना के राजेश पाल तथा शेफ़र्ड टाइगर फ़ोर्स इंडिया मुम्बई अध्यक्ष अशोक पाल अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
0 Comments