बैक का पुराना कर्ज चुकाने आया हूं – नितीन गडकरी

राजन नाईक को मिला दिल्ली का न्यौता 
वसई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा स्थापित वसई जनता सहकारी बैंक की सुवर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विरार दौरे पर आए थे. इस दौरान भाजपा वसई विरार जिला की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन महामंत्री प्रज्ञा पाटिल ने किया. जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल ने मंत्री महोदय को संगठनात्मक परिस्थिति से अवगत कराते हुए कार्यकताओं को ताकत देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समर्थन की मांग की. इसके पश्चात पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नालासोपारा विधनसभा प्रमुख राजन नाईक ने तालुका के अनेक प्रलंंबित और नए विकास कामों से मंत्री महोदय को अवगत कराते हुए निवेदन सुप्रत किया. राजन नाईक और अन्य पदाधिकारियों द्वारा की गई विकास कामों की मांग जल्द से पूरे किए जाएंगे, यह आश्वासन मंत्री महोदय ने दिया. केंद्रीय मंत्री ने तालुका के विकास के लिए राजन नाईक को दिल्ली आने न्यौता दिया और उन्होंने ये भी आह्वान किया है की पदाधिकारियों द्वारा की गई विकास कामों की मांग के अलावा भी यदि कोई अन्य विकास काम रह गया है तो उसका पूर्ण अभ्यास कर जल्द से जल्द दिल्ली आए. भाजपा ने सड़कों के कंक्रीटीकरण के लिए 500 करोड़ की विशेष निधि की मांग की थी. लेकिन केंद्रीय मंत्री ने 600 करोड़ की निधि देकर जल्द ही इन सभी सड़कों का काम शुरू करने का भी आश्वासन दिया है. 
आरएसएस द्वारा स्थापित वसई जनता बैंक के कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करनेवालों को केंद्रीय मंत्री ने करारा जवाब देते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मैं यहां किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं आया. मुझे जब जरूरत थी उस वक्त राष्ट्रीय बैंको ने मुझे कर्ज देने से मना कर दिया था. उस वक्त मेरे बुरे समय में आरएसएस द्वारा स्थापित वसई जनता सहकारी बैंक ने कर्ज देकर मेरे जीवन को सहारा था. और जो हमारे बुरे वक्त में हमारे साथ खड़ा रहता है उसे कभी नहीं भूलना चाहिए.  इसलिए में अपना पुराना कर्ज चुकाने के लिए बैक के इस सुवर्ण जयंती महोत्सव में आज आया हूं. इसी प्रकार उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि आप जैसे देवतुल्य कार्यकर्ता ही भाजपा की असली संपत्ति है. आप कार्यकर्ताओं की ही बदौलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने दो बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है और तीसरी बार भी लेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट शब्दों बताया की हमे सत्ता सुख भोगने के लिए हासिल नहीं करनी है. हमारा लक्ष्य देश में सुशासन स्थापित कर देश के आखरी व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान मुहैया कराना है. और यही लक्ष्य सामने रखकर हमारे प्रधानमंत्री और सरकार रात दिन कार्य करती है. इसका ही परिणाम आज हम देख रहे है  की जो काम 65 साल में कांग्रेस नही कर पाई वो काम पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने कर देश को नया और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है.
इस जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री माधवी ताई नाईक, विभागीय संगठन मंत्री हेमंत म्हात्रे, प्रदेश सचिव एवं लोकसभा समन्वयक रानी द्विवेदी, लोकसभा चुनाव प्रमुख नंदकुमार पाटील, जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल, राजन नाईक, विलास तरे, मनोज पाटिल, प्रज्ञा पाटिल, अभय कक्कड़, जेपी सिंह, सुनील कीणी, युवा जिला अध्यक्ष विनीत तिवारी महिला मोर्चा अध्यक्षा कांचन झा सहित सभी आजी माझी मोर्चा एवं प्रकोष के पदाधिकारी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे. यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने अखबारों को दी है।

Post a Comment

0 Comments