पिता से पैसे निकलवाने के लिए बेटे ने किया अपने अपहरण का नाटक


वसई : वालीव पुलिस की अपराध शाखा टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जो अपने पिता से पैसे निकलवाने के लिए अपने ही अपहरण का नाटक किया था।

जानकारी के अनुसार वसई पूर्व के फादरवाड़ी क्षेत्र निवासी नन्हेलाल रामचरण यादव का पुत्र  20 वर्षीय अंकित 7 दिसंबर को घर से बाहर गया था लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया। जिसके लापता होने की शिकायत परिजनों ने 8 दिसंबर को वालीव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। पुलिस परिजनों की शिकायत व बयान के आधार पर गुमशुदगी (लापता ) का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी। इसी बीच अंकित का फोन कॉल आया कि उसका अपहरण 3 लोगों ने कर लिया हैं. और वे लोग 30 हजार रुपये फिरौती मांग रहे हैं। और कह रहे हैं कि रकम न मिलने पर उसे जान से मार देंगे। अंकित ने रूपये के भुगतान के लिए अपने पिता को एक 'क्यूआर कोड भेज दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी पौर्णिमा चौगुले-श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई जयराज रनवरे व क्राइम पीआई जिलानी सय्यद के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के एपीआई सचिन सानप की टीम ने तकनीकी जाँच पड़ताल के बाद 

वसई फाटा क्षेत्र से अंकित को धर दबोचा।

जब पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता से पैसे लेना चाहता था, लेकिन पिता ने इंकार कर दिया था, इसलिए उसने पिता से पैसे निकलवाने के लिए अपने अपहरण की कहानी रची थी। फिलहाल संबंधित में पुलिस आगे कि कार्रवाई में जुट गई हैं।

Post a Comment

0 Comments