संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का सप्त दिवसीय आयोजन

 


मुंबई । मीरा रोड में श्री राज राजेश्वरी महाकाली सेवा भक्त संस्था द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है l कथा का शुभारंभ कलश-यात्रा से की गई l भक्ति और ज्ञान की पावन गंगा में श्रोता डुबकियाँ लगा रहे हैं l मथुरा से पधारे कथावाचक भगवत भूषण स्वामी श्री सुमेधानंद महाराज ने श्रीमद्भागवत महात्म्य वैराग्य के साथ नारद चरित्र,कपिलोपाख्यान,सती चरित्र,ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, नरसिंह अवतार,वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण बाल चरित्र,गोवर्धन पूजा,श्री रुक्मणी मंगल विवाहोत्सव,सुदामा चरित्र और परीक्षित मोह की कथा सुनाई।सैकड़ों भक्तों ने इन सात दिनों में कथा का रसास्वादन किया,साथ ही कथा आधरित झांकियां मनमोहक रहीं।श्री महाकालेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस कथा में हज़ारों भक्तों ने प्रसाद-लाभ लिया।श्री राजराजेश्वरी महाकाली सेवा समिति से जुड़े सुभाष पांडेय जी ने बताया कि हम प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार भागवत कथा का आयोजन करवाते हैं l इससे शहर की आपाधापी में जीवन समरस होता है l इस तरह के आयोजनों से लोग अपने- अपने घरों से बाहर निकलते हैं l इससे उनका एकाकीपन भी दूर होता है। भक्ति-भावना में डूबकर भक्तों के अवसाद दूर होते हैं l सप्त दिवसीय संगीतमय भागवत कथा में सुरेंद्र जायसवाल,संदीप पांडेय,सुनील पांडेय,नीरज कुमार,सुरेंद्र गुप्ता,रजनी नागपाल,सुनील पांडेय,सुनयना सिंह, पुष्पा पांडेय,अनुराधा कुमार,श्रीनिवास डुडका,जितेंद्र जांगिड़, चंद्रकांत गुप्ता, चंद्रकांत गुप्ता आदि का विशेष योगदान है l

Post a Comment

0 Comments