वसई। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर भारतीय विकास मंच के तत्त्वाधान में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग सम्मिलित हुए ।
डॉ. ओमप्रकाश दुबे के मार्गदर्शन और नागेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष, उत्तर भारतीय विकास के कुशल संयोजन में सम्पन्न हुए इस महोत्सव में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उपस्थित गणमान्यों में राजेंद्र गावित (सांसद- पालघर), विलास तरे (पूर्व विधायक) , आनंद दूबे राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवसेना, उद्धव गुट, मंगलेश्वर त्रिपाठी ( मुन्ना ) , रूपेश जाधव पूर्व महापौर वसई विरार शहर मनपा , वैभव पाटील पूर्व नगर सेवक वसई विरार शहर मनपा ,भूपेन्द्र पाटिल पूर्व नगरसेवक आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
नागेन्द्र तिवारी और उत्तर भारतीय विकास मंच के पदाधिकारियों सुनील तिवारी, जयप्रकाश पाण्डेय, विजयभान सिंह, डॉ. दिनेश चतुर्वेदी, शिवनारायण उपाध्याय , अमित दुबे, चंद्रप्रकाश यादव, विनोद पाण्डेय बाबा, पंकज पाण्डेय, संजय गुप्ता, विनय सिंह , अखिलेश यादव, एड. बीरेंद्र तिवारी, आनन्द पाण्डेय, बब्लू दूबे, श्रीकांत शुक्ल आदि लोगों द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया । डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने सर्वप्रथम नागेन्द्र तिवारी के पिता स्व. गिरजा शंकर तिवारी की आत्मा की शांति हेतु उपस्थित जनों के साथ दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने संबोधन में उत्तर भारतीयों की श्रमशीलता एवं मुंबई के विकास में उनके अभूतपूर्व योगदान को इंगित करते हुए महाराष्ट्र को अपनी कर्म भूमि एवं यहां के भूमि पुत्रों को अपना मौसेरा भाई बताते हुए आशा व्यक्त किए कि जिस तरह हम उत्तर भारतीय लोग आज महाराष्ट्र की पावन धरती पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मना रहे हैं उसी तरह वह दिन दूर नहीं जब हमारे महाराष्ट्रीयन भाई भी उत्तर प्रदेश में महाराष्ट्र दिन मनाएंगे ।
संस्था के अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि हम उत्तर भारतीय आज मराठी उत्तर भारतीय हो चुके हैं क्योंकि हमारे बच्चे इसी धरती पर पैदा हुए और पढ़ लिखकर आगे बढ़ रहे हैं , उन्होंने राजेंद्र गावित से मांग किया कि हमारे उत्तर भारत और परप्रांतीय जो भी ओबीसी और एस सी एस टी जो भी इस कटिगरी में आते है उत्तर प्रदेश में आरक्षण का लाभ पा रहे हैं उन्हें उसी जातीय आधार पर महाराष्ट्र में भी यह अधिकार मिलना चाहिए , । सांसद गावित और विलास तरे पूर्व विधायक बोईसर इसके लिए प्रयास करेंगे, ऐसा आश्वासन दिए ।
उत्तर भारतीय विकास मंच द्वारा सतीश सिंह भवन निर्माता और सुरेश प्रजापति अध्यक्ष दक्ष फाउंडेशन को उत्तर भारतीय रत्न देकर सम्मानित किया गया , और पूर्व महापौर वसई विरार महानगर पालिका रूपेश जाधव को विशेष सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया ।
मंच का कुशल संचालन दिनेश त्रिपाठी द्वारा किया गया और शिवकुमार शुक्ल मीडिया प्रभारी उत्तर भारतीय विकास मंच के द्वारा उपस्थित पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया गया , उपरोक्त जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश चतुर्वेदी ने दिया ।
0 Comments