मुंबई। फिल्म स्टूडियोज़ सेटिंग एंड अलाईड मज़दूर यूनियन सन 1983, यानी लगभग 40 साल से, फिल्म उद्योग में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहें, लाइटमैन, कारपेंटर, पेंटर, स्पॉट-बॉय, मोल्डर, टेपिस्ट व सभी प्रकार के हेल्पर जैसे लोगो की सुरक्षा और उनके कल्याण की देखभाल करती आ रही हैं और बुनियादी सुविधाओं तथा सदस्यों की बेहतर कामकाजी परिस्थितियों के लिए आवाज उठती आ रही हैं। 48,000 से भी ज्यादा सदस्यों के साथ फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड अलाईड मजदूर यूनियन, एशिया की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन कहलाती हैं। बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती मिथुन चक्रवर्ती और घाटकोपर विधान सभा क्षेत्र के डैशिंग आमदार राम कदम यूनियन के चेयरमैन रह चुके है तथा फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ और स्व. अमज़द खान यूनियन के पदाधिकारी रह चुके हैं एवं 2013 से लेकर 2023 तक मजदूर लीडर गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रहें हैं।
अलाईड मज़दूर यूनियन, कई सारे छोटे बड़े एसोसिएशन की मदर बॉडी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज से संलग्न है। फिल्म उद्योग में काम के दौरान हो रही दिकत्तों और मुसीबत झेल रहे सदस्यों की आवाज आये दिन अलाईड मजदूर यूनियन प्रोड्यूसरों एवं सरकार तक पहुचाने का काम करती रहती हैं।
यूनियन के वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है अतः यूनियन के पदाधिकारियों और कमिटी मेंबरों ने निर्णय लीया हैं की वर्ष 2024-2027 के लिए यूनियन के पदाधिकारियों का EVM वोटिंग मशीन द्वारा चुनाव अँधेरी पूर्व स्थित कामगार कल्याण भवन के हाल में दिनांक 31 मार्च 2024 को होगा। आशा हैं की ज्यादा से ज्यादा सदस्य EVM मशीन द्वारा वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे जो पिछले पदाधिकारियों की तरह, फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाईड मज़दूर यूनियन के सदस्यों के हित में निरंतर काम करते रहेंगे।
0 Comments