मुंबई। मागाठाणे विधानसभा के कार्यसम्राट शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने अपनी विधायक निधि से प्रभाग क्रमांक 3 में अनेक जनहित कामों का भूमिपूजन किया। विधायक प्रकाश सुर्वे द्वारा जिन कामों का भूमि पूजन किया गया उनमें श्री बद्रीनाथ सोसायटी में उद्यान का सुशोभिकरण, गणेश मंदिर केतकीपाड़ा में मंदिर का पुनर्निर्माण तथा हनुमान नगर , केतकीपाड़ा, दहिसर पूर्व में शौचालय के पुनर्निर्माण का समावेश है। इस अवसर पर शाखाप्रमुख प्रकाश पुजारी, वैष्णवी पुजारी, आशिष नायर, प्रदीप नायर, कार्यालय प्रमुख वसंत पाटील, युवासेना विभागप्रमुख प्रशांत पवार, विक्रम चौधरी समेत अनेक पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments