नालासोपारा : पेल्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र के धानिव, पंढरीपाड़ा स्थित गुंजालकर के खदान से 17 जनवरी को बृजेश कामताप्रसाद चौरसिया (41) निवासी-जाबर पाडा का शव बरामद हुआ था। मृतक की बहन ने आशंका जताई थी कि उसके भाई की हत्या हुई हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी (परिमंडल 3) जयंत बजबले व एसीपी बजरंग देसाई के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस स्टेशन के पीआई जितेंद्र वनकोटी व पुलिस निरीक्षक (अपराध) कुमारगौरव धादवड के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के एपीआई सोपान पाटील,पोउपनिरी तुकाराम भोपले की टीम ने गहन जाँच पड़ताल के बाद बलराम लालचंद यादव ( 27) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया। जिसके बाद उनसे अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक बृजेश और आरोपी बलराम में दोस्त थे। आरोपी ने मृतक से कुल 55,000 रूपये उधार लिए थे। आरोपी ने 22,000 रुपये मृतक को वापस भी कर दिए थे. मृतक ने 16 जनकरी की शाम जबरपाड़ा स्थित अपनी दुकान पर आरोपी को बुलाया था। और 100 रूपये के स्टांप पेपर पर आरोपी से 300,000 रुपये उधारी लेने की बात लिखवा लिया था । इतना ही आरोपी को पूरी रात जगाकर रखा और पैसे की मांग करता रहा । इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने घटना के दिन दोपहर 2 बजे के आसपास बृजेश को खदान में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया था। फिलहाल, संबंधित मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments