जैन समाज से माफी मांगे सुखदेव दरवेशी – मनोज बारोट

वसई। श्री महावीर जयंती निमित महाराष्ट्र शासन परिपत्रक क्र. संकीर्ण:१०/२००२/प्र. क्र.१११/नवि.२७ अनुसार वसई विरार महानगरपालिका क्षेत्र के सभी कत्तलखाने एवं मांस मटण बेचनेवाली दुकान बंद रखने की विनंती करने हेतु जैन समाज के प्रतिनिधी आरोग्य विभाग के अधिकारी सुखदेव दरवेशी को मिलने गए थे. तब दरवेशी ने उनके सामने उल्टा प्रश्न उपस्थित करते हुए कहा कि 1 प्रतिशत जैन समाज के लिए 99 प्रतिशत मांसाहारी लोगो को क्यू परेशान कर रहे हो. इसलिए जैन समाज के प्रतिनिधी निलेश खोखानी ने भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट को इसकी जानकारी दी. दरवेशी का इस तरह का व्यवहार अनुचित होने के कारण बारोट ने दिनांक १९ अप्रैल को वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त अनिलकुमार पवार को लिखित पत्र द्वारा बताया था की दरवेशी के ऐसे व्यवहार से जैन समाजा में भारी नाराजगी फैली है. इसलिए वो जैन समाज की माफी मांगे अन्यथा उसकी मनपा से हकालपट्टी की जाए ऐसी मांग की गई थी. लेकिन मनपा प्रशासन की इस विवादित अधिकारी के प्रति उदासीनता देखते हुए, बारोट ने माननीय मुंबई उच्च न्यायालय एवं महाराष्ट्र शासन द्वारा गठित, महाराष्ट्र पशु कल्याण कायदा संनियंत्रण समिती को शिकायत की थी. इस विषय को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र पशु कल्याण कायदा संनियंत्रण समिती के उप समिती अध्यक्ष अशोक जैन ने आज  दिनांक 25 अप्रैल को माननीय प्रधान सचिव, मंत्रालय, महाराष्ट्र, माननीय शहर सचिव मंत्रालय महाराष्ट्र और वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त अनिलकुमार पवार को लिखित पत्र द्वारा श्री दरवेशी की जांच के पश्चात  प्रशासकीय कार्यवाही करने की मांग की है. इस के लिए मनोज बारोट ने अशोक जैन और महाराष्ट्र पशु कल्याण कायदा संनियंत्रण समिती का आभार व्यक्त किया है.

Post a Comment

0 Comments