> क्षणिक बीमारी के बाद हुआ स्वर्गवास, वाराणसी स्थित निवास स्थान ली अंतिम सांस
वसई। शक्ति जनहित मंच के संस्थापक/अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष एड. गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) की माता तारा देवी श्रीवास्तव का मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 को तकरीबन 12 बजे देहांत हो गया है। वे 74 वर्ष की थीं एवं कुछ दिनों बीमार चल रही थीं। महाकाली नगर, रोहनिया, वाराणसी स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली। गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव के पूज्य पिताजी स्व. अवधेशलाल श्रीवास्तव जी का तिथि के अनुसार पहली बरसी थी और ठीक उसी दिन उनकी माताजी स्वर्ग के लिए प्रस्थान कर गईं। 30 अप्रैल 2024 को शाम 6.30 बजे के आसपास वाराणसी स्थित हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे दीपक श्रीवास्तव ने मुखाग्नि दी। तारा देवी के निधन की खबर से चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई है। देश भर से कई हितचिंतकों ने गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) की माता तारा देवी श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
पीछे छोड़ गईं हैं भरा-पूरा परिवार
तारा देवी श्रीवास्तव, स्व. श्री अवधेशलाल श्रीवास्तव की धर्म पत्नी, शक्ति जनहित मंच समाचार पत्र के उप संपादक दीपक श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी सदस्य एड. चंद्रशेखर लाल श्रीवास्तव (सिपक), शक्ति जनहित मंच के संस्थापक/अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष तथा मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के मजदूर लीडर एड. गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव के माताजी और सुधांशु श्रीवास्तव, दिव्यांशु श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, तन्नु श्रीवास्तव, प्रियांशी श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव, मानसी श्रीवास्तव की दादी जी थीं।
पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए पैतृक निवास, सबेसर, कछवा, मिर्ज़ापुर में दिनांक 9 मई 2024 को दशम और 12 मई 2024 को त्रयोदशाह (तेरही) एवं ब्रम्हभोज का कार्यक्रम निश्चित किया गया है।
0 Comments