मुंबई। उत्तराखंड में समान नागरिक क़ानून लागू करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का मुंबई में सम्मान हुआ। उन्होंने यह सम्मान उत्तराखंड कि जनता को समर्पित किया। श्री धामी ने आयोजक दीप कमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि हम डॉ मुखर्जी के विचारों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनायेंगे।
रविवार को डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पार सावरकर सभागृह में आयोजित समारोह में सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास का भी उल्लेख किया।
उन्होंने चार धाम की यात्रा को सुगम बनाने के लिए पीएम मोदी के विजन की तारीफ़ की।
डॉ धामी को उड़ीसा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी , मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलर अभिनेता मनोज जोशी और भाजपा नेता अमरजीत मिश्र के हाथों से मुखर्जी सम्मान दिया गया। सांसद सारंगी ने डॉ मुखर्जी के त्याग व बलिदान की पूरी कहानी बताई। उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनय रोहिला, राज पुरोहित,दीनानाथ तिवारी दीप कोश्यारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए
आशीष शेलार ने भी विस्तार से अपनी बात कही। स्वागत भाषण आयोजक अमरजीत मिश्र ने किया। संचालन गणेश खनकर ने किया।
एयरपोर्ट पहुंचने ही उत्तराखंड के लोगों ने कम धामी किया जोरदार स्वागत मनोज भट्ट, महेंद्र सिंह गोसाई, पंकज सिंह राना, चामु सिंह राणा, सुशील कुमार जोशी समेत अनेक उत्तराखंड के लोगों ने उनका स्वागत किया।
0 Comments