मुंबई। देश की प्रतिष्ठित सामाजिक तथा सांस्कृतिक संस्था लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने कल इंडिया ज्वेलरी द्वारा दक्षिण मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई में आयोजित दो दिवसीय इंडिया ज्वैलरी शो का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने शो में शामिल सभी स्टालों का अवलोकन किया तथा उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित नमस्ते इंडिया इवेंट के लिए उन्होंने प्रतीक जवेरी और प्रणव जवेरी को बधाई दी। 2 दिन चलने वाले इस शो में देश के जाने-माने ज्वेलर्स अपनी विशेष ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगाते हैं, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग यहां आते हैं।
0 Comments