सामाजिक सेवा में सर्वदा समर्पित रहने वाले वृजेश यादव व्यक्तित्व है जन-जन के ह्रदय में सम्मानित

 

स्वतंत्रता दिवस व उनके जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वजोत्तोलन व चिकित्सा शिविर का कार्यालय पर भव्य आयोजन 
        नालासोपारा (संवाददाता ):  व्यक्ति-व्यक्ति के संगठित होने से ही एक समाज का गठन होता है. ऐसे में समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है कि वह समाज के उत्थान, प्रगति, एकता एवं विकास के लिए अपने स्तर पर यथा सम्भव योगदान करें. यद्यपि कि समाज में अनेकों ऐसे लोग हैं, जो निस्वार्थ भाव से बिना किसी श्रेय के प्राप्ति के उद्देश्य से हमेशा अपनी उदारता का पररिचय देते रहते हैं . नालासोपारा के सुप्रसिद्ध भवन निर्माता व समाजसेवी बृजेश यादव का नाम भी इसी उदारतम लोगों में से है, जो बढ़ चढ़ कर सामाजिक सेवा में तल्लीन रहते आये हैं.
              बतादेँ कि बृजेश यादव समाज के हर वर्गो में अपनी उदारता के लिए जाने जाते हैं , न केवल जरूरतमंदों की बल्कि क्षेत्र के वृहद सामाज मे होने वाले हर सामाजिक आयोजनों मे सेवाभाव के साथ ही आर्थिक रूप से में जुटे रहने वाले ख्यातिलब्ध व्यक्ति है।
मूलतः उ.प्र. के आजमगढ़ जिले के मध्यमवर्गीय किसान खिलाड़ी यादव के घर 15 अगस्त 1980 मे जन्मे बृजेश यादव दो तीन भाइयों व दो बहनों मे मझले है,बता दे कि बृजेश यादव का प्रारंभिक जीवन की बहुत ही संघर्षमय रहा है, इसी कारणवश अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर  मुंबई आना पड़ा , मुंबई आने पर भी उनकी राह आसान नही थी कोई शौकिया या फिर नौकरी के बड़े ख्वाब तो नहीं थे, लेकिन उनकी संघर्षमय यात्रा अपने परिवार माता पिता और भाईयों को गरीबी से उबारकर एक सम्मानीय परिवार के रूप मे स्थापित करना बस यही एकमात्र उनका स्वप्न था, कहते है कि 'होनहार बिरवान के होत चिकने पात' तो बस उनकी जी तोड़ मेहनत और उनके प्रबल भाग्य ने उनकी सारी महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण कर दिया ।  बृजेश यादव कहते है, "हमने किताब की भाषा तो नहीं पढ़ी है, पर मन की भाषा का मुझे ज्ञान जरूर है."  एक साधारण सी नौकरी और उनकी कर्तव्यपरायणता से उनके भाग्य के रास्ते  खुलते गये और एक दिन ऐसा भी आया कि वो अपने उद्देश्य मे कामयाब हो गये।
            वह अपनी सामाजिक संस्था के बी.के. फाऊंडेशन के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग को सहायता प्रदान करना व समाज मे होने वाले हर तरह के कार्यक्रमों मे उनकी सराहनीय भूमिका हमेशा ही अग्रणीय योगदान कर्ताओं की रहती है।इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर उनके कार्यालय नालासोपारा पूर्व जिजाईनगर मोरेगांव मे सुबह 9 बजे से झंडारोहण के बाद नागरिकों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधित एक आरोग्य शिविर रखा गया है,जिसमे नागरिकों से अपील की गयी है, कि मौसमी बिमारियों से बचने के लिए रक्तजांच औषधि  व आंखो के लिए मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराया जाऐगा, स्थानीय लोगो के लिए शिविर में आगन्तुकों की सुविधा के लिए अल्पाहार एवं शुद्ध पेय जल की समुचित व्यवस्था रहेगी.

Post a Comment

0 Comments