डॉ मंजू लोढ़ा की नई पुस्तक शब्दानुभूति के कवर पेज का विमोचन

 

मुंबई। देश की सुप्रसिद्ध साहित्यकार तथा लोढ़ा फाउंडेशन की चैयरमैन डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा की नई पुस्तक शब्दानुभूति के आकर्षक कवर पेज का विमोचन 13 अक्टूबर को गिरगांव चौपाटी पर जनता की पुकार द्वारा आयोजित 46 वे विराट कवि सम्मेलन के अवसर पर किया गया। विशेष अतिथि के रूप में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, पूर्व विधायक राजपुरोहित, मंच संचालक डॉ प्रवीण शुक्ला, तथा आमंत्रित कविगण डॉ सुनील जोगी कविता तिवारी, सुदीप भोला, हेमंत पांडे के अलावा मार्गदर्शक विनोद लाड, अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, हरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा, जनता की पुकार के कार्यवाहक अध्यक्ष, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन मल्लावत, महावीर गुप्ता समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। डॉ लोढ़ा ने बताया कि यह पुस्तक उनकी स्वरचित चुनिंदा कविताओं का संग्रह है। इसके पहले उनकी लिखी पुस्तकें काफी लोकप्रिय रही हैं।

Post a Comment

0 Comments