विरार में बविआ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित



विरार : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बिगुल बजते ही सभी पार्टी के लोगों ने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर मोर्चेबंदी शुरू कर दी है. पिछले दिनों स्थानीय पार्टी बहुजन विकास आघाडी के नंबर दो का स्थान रखने वाले नेता बविआ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव पाटिल के भाजपा में जाने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया था। जिससे वसई - विरार की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। दो दिन पूर्व ही राजीव पाटिल की ओर से आये एक बयान से समूचे प्रकरण पर पूर्ण विराम लग गया। विधानसभा चुनाव को लेकर विरार पश्चिम के क्लब वन में रविवार शाम 4 बजे से बविआ ने अपना पहला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने सम्बोधन में नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर कहा कि आखिर बीते पांच वर्षो में ऐसा क्या हो गया कि, लोग विकास के मुद्दों को छोड़कर आरक्षण, धर्म जैसे मुद्दों पर चल रहे हैं. जबकि विकास के मुद्दे पर हमारे विधायक ही सामने नजर आते हैं. लोकसभा में सबने क्या किया हमें उससे कोई मतलब नहीं, लेकिन इसलिए चुनाव में हमें सबसे अपेक्षा है. डोर टू डोर हमारे अलावा कोई आगे नहीं आ सकता, हम ही एक नंबर पर हैं. क्योंकि हमारे विधायक ने पांच वर्षो तक समूचे क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किया है।इस दौरान बविआ अध्यक्ष / विधायक हितेंद्र ठाकुर ने बगैर किसी का नाम लिए विरोधकों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान वसई विधानसभा सीट से उम्मीदवार को लेकर कार्यकर्ताओं से पूछे गए सवाल पर सभी ने सिटी बजाते हुए एक सूर में अप्पा- अप्पा के नारे लगाने शुरू कर दिया।जिसके पश्चात् अप्पा ने सभी को आश्वासन दिया कि, निश्चित रूप से वसई का विधायक अप्पा ही होंगे। इस दौरान बोईसर विधायक राजेश पाटिल सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments