भारत ने पाकिस्तान को बता दी सिंदूर की कीमत : कृपाशंकर सिंह



जौनपुर। भारत में पहलगाम में पाक आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों का बदला लेते हुए पाक में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया । भारत ने पाक आतंकियों को सिंदूर उजाड़ने की कीमत बता दी है । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर“ के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई देते हुए उपरोक्त बातें कही । उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी आदतों में सुधार नहीं लाता है तो सेना को आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी एयर स्ट्राइक की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री के निर्णय के साथ खड़ा है। पाकिस्तान जिस तरह से आतंकी संगठनों की खुलकर मदद कर रहा है, उसके चलते उसका परमानेंट इलाज होना आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments