मुंबई। एमएमआरडीए के रफा इंटरप्राइजेज द्वारा महाडा प्रीमियर लीग 3 का आयोजन रविवार दिनांक 4 मई 2025 को किया गया।जिसमें मुंबई के कोने-कोने से कुल 10 टीमों ने भाग लिया।जिसमें डे नाइट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता लगातार 3 दिन और 3 रात चली। प्रतियोगिता के शुरुवात में भक्ति पार्क सुपर किंग्स लगातर ग्रुप मैच हारने के बाद उनका मोरल डाउन हो चुका था लेकिन कहते हैं कि नया सूरज नया दिन लेकर आता है दूसरे दिन जब उठे वहां से मैच जीतना जारी रखें तो वैसा ही किया। अंततोगत्वा वह टीम सब मैच जीतकर लास्ट में फाइनल में जाकर ट्रॉफी भी हासिल करने मे कामयाबी पायी।सभी खिलाड़ियों ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई और 2 साल के अथक प्रयास और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार एमपीएल सीजन 3 टीम भक्ति पार्क सुपर किंग्स ट्रॉफी अपने नाम कर लिया जो भक्ति पार्क सुपर किंग्स का प्रशंसक आधार है।टीम के मालिक मोहिज़ खान और मानव मल्होत्रा, कप्तान फुरकान जिवारक, खिलाड़ी सुमित उपाध्याय, सचिन इंगले, शाहिद उर्फ रोल भाई, अरविन्द राजभर,सईद भाई,अक्षय मल्लिल अभिषेक,सिद्धार्थ दसारी,पारस, अय्यान,युवान वन्नीर सहभागी बनें।भक्ति पार्क कैपिटल रनर अप विजेता बने मैन ऑफ दि मैच सचिन इंगलें , बेस्ट बल्ले बाज प्रतीक, बेस्ट बालर फुरकान जिवारक, बेस्ट फील्ड रक्षक पारस, बेस्ट फील्डर अरविन्द राजभर, बेस्ट कीपर सिद्धार्थ. बाकी के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना-अपना पूरा योगदान दिया।
0 Comments