जौनपुर । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में फैले आक्रोश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ साफ कह दिया था कि किसी भी हालत में आतंकवादियों को बक्सा नहीं जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पूरा देश इस एयर स्ट्राइक पर गर्व महसूस कर रहा है। इस हमले की भनक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भी नहीं लगी। सही समय, सही स्थान और पूरी सुरक्षा के साथ भारतीय सेना नें सही लक्ष्य भेदा है।आज पूरा देश इन सैनिकों के प्रति श्रद्धा भाव से नतमस्तक है। उपरोक्त बातें महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री व पूर्व लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भागीदारी करने वाली दोनों महिला सैन्य अधिकारियों के साहस और शौर्य की प्रशंसा किया। तारीफ करते हुए कहा की यहां का इतिहास है की बेटियां कभी शालीनता की मूर्ति स्वरूप सीता हैं,तो कभी पालन पोषण करने वाली अन्नपूर्णा होती हैं।लेकिन आसुरी शक्तियों का दमन करना होता है तो वह रौद्र रूप धारण कर महाकाली बन जाती हैं। पूर्व गृह राज्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता ने ठीक कहा कि लंका दहन तो हो चुका है, किंतु अभी रावण का वध होना बाकी है। मोदी ज़ी ने बिहार की धरती से कहा था कि आतंकवादियों को जो सजा मिलेगी उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।प्रधानमंत्री,गृह मंत्री रक्षा मंत्री आदि ने जो रणनीति तय किया था, उसी के अनुरूप सही लक्ष्य पर निशाना साधा गया और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी राम मोहन सिंह, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments