मुंबई। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की दिशा में लगातार समर्पित भावना के साथ काम कर रहे विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी का आज मानव धर्माचरण समिति द्वारा मंदिर परिसर में स्थित उनके कार्यालय में अभिनंदन किया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी (विद्रोही महाराज ) ने रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर तथा श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ देकर उनका अभिनंदन किया। विद्रोही महाराज ने आचार्य पवन त्रिपाठी द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की दिशा में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। आचार्य त्रिपाठी ने समिति द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
0 Comments