अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नीला सोंस ने 33 योग शिक्षकों का किया सम्मान



भायंदर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूर्व नगर सेविका नीला सोंस ने अपने प्रभाग के सभी गार्डन और प्लेग्राउंड में वर्षों से निःस्वार्थ भाव से योग सेवा दे रहे योग शिक्षकों को, उनके श्रेष्ठ योग अभ्यास और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति अमूल्य योगदान के लिए आयोजित समारोह में सम्मानित किया । इस अवसर पर कुल 33 योग शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया। नीला सोंस ने कहा कि उन्होंने एक जनप्रतिनिधि होने के नाते गार्डन और प्लेग्राउंड बनाकर मात्र अपना कर्तव्य निभाया है, लेकिन इन समर्पित योग शिक्षकों ने वहाँ जन-जन को योग से जोड़कर स्वास्थ्य, अनुशासन, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण निर्मित किया है

Post a Comment

0 Comments