मनपा कर्मचारियों ने नशामुक्ति अभियान चलाने की ली शपथ



मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते साहेब के मार्गदर्शन में आर सी एच -2 के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रज्योत चौहान ने नशामुक्ति हेतु सभी कर्मचारियों के साथ गुरुवार दिनांक 26 जून 2025 को स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शपथ ग्रहण किया।प्रतिज्ञा लेते हुए सभी ने एक स्वर में कहा -- हमें एहसास है कि हमारे देश में विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है।हम सपथ लेते हैं कि "हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे।हम यह वचन देते हैं कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।हम सभी विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा नशामुक्त जीवन यापन करते हुए देश व समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण कार्यों का सदस्य बन सके।आज से हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ्य जीवन यापन करेंगे।" उक्त कार्यक्रम के सहभागियों में कीटक नियंत्रण विभाग के समन्वयक अमोल कांबले,संनि. निरीक्षक सुनील मोरे, अन्वेषक विनय कुमार शर्मा, उन्मेष कामतेकर,पीएचएन सुभदा वाणी, ए.एन.एम. प्रीति चौधरी,सुजाता परब,श्रेया मंगेश गमरे,अर्पिता अरविंद लिंबास्कर तथा परिचारिकाओं में सुवर्णा परशुराम पवार,ममता धनजी खोपकर, अश्विनी योगेश कुंभार,प्रतिमा संतोष भोसले, तृप्ति प्रवीण मांजलकर, मनीषा ब्रह्मदेव गायकवाड, रचना प्रशांत चौहान,जयश्री अशोक खोराटे, अपर्णा अजीत लोंढे,योगिता अभिजीत जाधव, उज्जवला रितेश कांबले,राशि सतीश इंनरकर, भूमि भरत करले,शर्वरी स्नेहल कदम, मंदाकिनी बालकृष्ण सूर्यवंशी,गौरी रोहन कांबले,मीरा अभय काकडे, सुरक्षा सुरेश सावंत आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments