आईआरएमआरआई को मिला के.एम. फिलिप गोल्ड मेडल अवॉर्ड

 

मुंबई। भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान (आईआरएमआरआई) को नवाचार, अनुसंधान और भारतीय रबड़ उद्योग में सतत विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित के.एम. फिलिप गोल्ड मेडल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर आईआरएमआरआई के निदेशक डॉ. के राजकुमार ने वैज्ञानिक अनुसंधान और औद्योगिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई और संस्थान की दृष्टि को 'विकसित भारत 2047' के राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ जोड़ने की बात कही।
 डीपीआईआईटी उप सचिव राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एमआरएफ के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुण माम्मेन, डब्ल्यूआर के अध्यक्ष राजेश म्हस्के, एआईआरआईए के अध्यक्ष शशि कुमार सिंह, डॉ. पीटर फिलिप; विक्रम माकर, धर्मेश धनानी, सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति समारोह में रही।

Post a Comment

0 Comments