अद्विक पाठक को मिला प्रथम पुरस्कार

 

भायंदर। आयरन पैराडाइज द क्लब हाउस द्वारा आर एन ए में रविवार की सुबह 10:00 बजे स्विमिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में लगभग 56 लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करते हुए अद्विक धर्मेंद्र पाठक ने प्रथम क्रमांक हासिल किया। मीरा रोड की कई प्रसिद्ध हस्तियों में अद्विक पाठक का अभिनंदन किया है। साढ़े 5 साल के पाठक ने एक नया इतिहास हासिल कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments