15 अगस्त को रिलीज होगा मुकेश मासूम का देशभक्ति गीत

मुंबई।साहित्यकार, वरिष्ठ पत्रकार और जाने - माने बॉलीवुड गीतकार मुकेश कुमार मासूम का देशभक्ति गीत " मेनू हँसके विदा कर दे " 15 अगस्त को देश - दुनिया के सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा। मुकेश कुमार मासूम के लिखे शानदार गीत को शबाब साबरी ने गया है। इसकी धुन बनाई है फेमस म्यूजिक डायरेक्टर रफीक राजा ने। मुंबई के आर एस स्टूडियो में इस गीत को साउंड इंजीनियर राकेश शर्मा ने रिकॉर्ड किया। एकता श्रीमाली ने भी इस गीत में अपनी आवाज दी है। इस अवसर पर शबाब साबरी और रफीक राजा ने लिरिक्स की खूब प्रशंसा की। मासूम फ़िल्म कम्पनी के बैनर तले बन रहे इस गीत पर संगीत मासूम आपने अभिनय का ज़लवा दिखाएंगे। संगीत मासूम के दो गाने आजकल खूब देखें और सराहे जा रहे हैँ। गाने की रिकॉडिंग के समय मुकेश कुमार मासूम, रफीक राजा, शबाब साबरी, अभिनेत्री गायत्री सिँह राठौड़ और सिंगर एकता श्रीमाली ने उपस्थिति दर्ज कराई।
मुकेश मासूम ने बताया कि यह गीत ऑपरेशन सिन्दूर से प्रेरित एक फ़ौजी की कहानी पर आधारित हैँ।

Post a Comment

0 Comments