सड़कों की दुरुस्ती को लेकर अमित दुबे ने की आयुक्त से मुलाकात



वसई। पवित्र श्रावण मास का शुभारंभ हो चुका है। इस महीने में कावड़ यात्रा, दहीहंडी, गणपति आगमन, गणपति विसर्जन जैसे हिंदू त्योहारों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव अमित ओमप्रकाश दुबे ने वसई विरार शहर महानगरपालिका के आयुक्त अनिल पवार से मुलाकात कर महानगरपालिका के अंतर्गत वाली सभी सड़कों को अभी से ही दुरुस्त कराने का निवेदन पत्र दिया। आयुक्त ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों की दुरुस्ती करने का निर्देश दिया और जल्द से जल्द काम पूरा करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments