वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अलका वर्मा के सम्मान में कविगोष्ठी संपन्न



मुंबई । साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं औद्योगिक नगरी मुंबई के प्रवास पर आई बिहार प्रदेश की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अलका वर्मा के सम्मान में गुरुवार दिनांक 17 जुलाई 2025 को कविगोष्ठी का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन महानगर मुंबई के सुप्रसिद्ध गज़लकार एवं छंदकार डॉ सागर त्रिपाठी के आयोजन में त्रिपाठी जी के निवास स्थान कुलाबा मुम्बई में किया गया।डॉ अलका वर्मा के मुम्बई आगमन पर उनके सम्मान में महानगर के उत्कृष्ट साहित्यकारों की उपस्थिति में विशेष कविगोष्ठी रखी गई। जहां अलका जी की दो पुस्तकों का एवं नवकुंभ साहित्यिक पत्रिका और श्रेयस्कर पत्रिका का भी लोकार्पण हुआ।मंच का खूबसूरत संचालन डॉ त्रिपाठी ने अपनी छंदों एवं ग़ज़लों की लाइनों से किया।साहित्यकारों में डाँ. अलका वर्मा के साथ मधु गुप्ता,डां नीलिमा पाण्डेय,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृपाशंकर मिश्र,श्रीधर मिश्र आत्मिक, लाल बहादुर कमल, अनिल कुमार राही,अनिल गौड,मार्कण्डेय त्रिपाठी, अमरनाथ द्विवेदी,डॉ शारदा प्रसाद दूबे,ओम प्रकाश तिवारी,कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,अनिकेत श्रीवास्तव,कल्पेश यादव आदि ने अपनी-अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अलका वर्मा और निलिमा पाण्डेय,मधु गुप्ता नारी शक्ति स्वरूप उपस्थित रही।अंत में डॉक्टर त्रिपाठी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को अपने हाथों बनाए पाक व्यंजन का स्वाद अर्पित कर मेहमान नवाजी किया तथा आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments