पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक से मिले बीजेपी नेता एड रवि व्यास

 

भायंदर। मीरा भायंदर बसई विरार कमिश्नरेट के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक पदभार संभालते ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने की दिशा में पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने उनके कार्यालय में जाकर उनका स्वागत किया तथा नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। श्री व्यास ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नए आयुक्त न सिर्फ शहर की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रखेंगे अपितु पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध का भी निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री कौशिक अनुभवी और सुलझे हुए अधिकारी हैं, जिसका पूरा लाभ मीरा भायंदर शहर की जनता को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments