देवेंद्र फडणवीस ने किया अग्निशिला विशेषांक का लोकार्पण



मुंबई। महाराष्ट्र विधानभवन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों "अग्निशिला" हिंदी मासिक के 21वें स्थापना दिवस विशेषांक का लोकार्पण संपन्न हुआ।
गत दो दशकों से "अग्निशिला" मासिक सामाजिक मुद्दों, जनहित, सूचना का अधिकार (RTI) और जनजागरण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संपादक अनिल वेदव्यास गलगली के संपादकीय नेतृत्व में यह मासिक एक सशक्त जनआंदोलन बनकर उभरा है, जो समाज की बेचैनी, समस्याएं और परिवर्तन की आवाज़ को प्रभावशाली ढंग से सामने लाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने "अग्निशिला" की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना की और संपादक अनिल गलगली को उनके कार्य के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments