पंडित आदित्य प्रकाश त्रिपाठी की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा



मुंबई। सनातन सेवा संघ, मुंबई द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के कथा प्रवक्ता भागवत भूषण, श्री रामकथा एवं शिवपुराण प्रवक्ता संतान प्रदाता पीठाधीश्वर उचेहरा, सतना, मध्यप्रदेश के पंडित आदित्य प्रकाश त्रिपाठी 31 जुलाई से 7 अगस्त तक श्री राम मंदिर वाडी, 3 कुंभारवाड़ा, मुंबई में भागवत भक्तों पर ज्ञान वर्षा करने वाले हैं। कथा का समय शाम 4.00 बजे से रात 8.00 बजे तक रहेगा। इस ज्ञान यज्ञ के आचार्य मनोज द्विवेदी एवं आचार्य विरेन्द्र गोस्वामी हैं। पूर्णाहुति एवं भंडारा दिनांक 7 अगस्त गुरुवार को किया गया है। इसके निमंत्रक चौरसिया समाज मुंबई हैं।

Post a Comment

0 Comments