किन्नर तथा ट्रांसजेंडर भी बन सकेंगे विशेष कार्यकारी अधिकारी



मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी परिपत्रक के अनुसार अब तृतीय पंथी तथा ट्रांसजेंडर भी विशेष कार्यकारी अधिकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बांद्रा पूर्व के रहने वाली सोनाली प्रदीप चौकेकर ने पालक मंत्री एडवोकेट अशीष शेलार को पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद देते हुए बताया है कि उन्होंने विशेष कार्यकारी अधिकारी के लिए आवेदन कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सत्तारूढ़ सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय की समानता, सशक्तिकरण और मुख्यधारा के लिए मिलकर काम करने का सकारात्मक कदम है। ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच इस मंच के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए महाराष्ट्र राज्य ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की सह-उपाध्यक्ष सान्वी जेठवानी का धन्यवाद। चौंकेकर ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को यह अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पालकमंत्री एडवोकेट आशीष शेलार का विशेष धन्यवाद। उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रांसजेंडर समुदाय को विशेष कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा और वे वे राज्य के बेहतर प्रशासन और विकास में सरकार का सहयोग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments