सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर रवि व्यास ने कहा, जिम्मेदारियों का निर्वाह करें मनपा आयुक्त



भायंदर। मीरा भायंदर शहर में रास्तों की दुर्दशा औऱ उसमें बने गड्ढों की वजह से होने वाली दुर्घटना एवं मानसून में अधूरी पड़ी सड़को की वजह से आम जनता को होने वाली असुविधा पर मनपा आयुक्त तत्काल ध्यान दें औऱ उचित कार्रवाई करें ऐसी मांग भाजपा नेता मीरा भायंदर (145) विधानसभा चुनाव प्रभारी एड. रवि व्यास ने की है। आयुक्त राधाविनोद शर्मा को लिखें पत्र में उन्होंने कहा है कि मीरा भायंदर शहर के अनेक रास्तों की अवस्था एकदम ख़राब हो चुकी है। सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढों की वजह से आम नागरिक, विधार्थी, अपने रोज़गार पर जाने वाले लोगों, एम्बुलेंस सेवा औऱ आवाजाही वाली गाड़ियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है औऱ ये गड्ढे दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं । इससे लोगों के जानमाल का भी नुकसान हो रहा है। रवि व्यास ने कहा कि फिलहाल शहर में मेट्रो के काम के चलते भी कई जगहों पर एमएमआरडीए द्वारा किये गए अधूरे काम भी इसकी एक प्रमुख वजह है, लेकिन इन सबके बावजूद नागरिकों को राहत देना महापालिका प्रशासन की जिम्मेदारी है. ऐसे में आयुक्त स्वतः इसका संज्ञान लेते हुए जो रास्ते महापालिका के अधीन हैं ,उन पर तुरंत पैच वर्क कर उसे दुरुस्त किया जाए औऱ एमएमआरडीए औऱ मेट्रो के ठेकेदारों को पत्र लिखकर फिलहाल अस्थायी औऱ फिर स्थायी स्तर पर काम किया जाए. रवि व्यास की मांग है कि इसके लिए एक निर्धारित समय सीमा में एक्शन प्लान तैयार किया जाए औऱ आयुक्त खुद फील्ड पर जाकर समाचार पत्रों, सोशल मीडिया औऱ हेल्पलाइन के जरिये मिल रही जानकारी औऱ शिकायतों पर तुरंत निदान करें. उन्होंने विश्वास जताया कि आयुक्त इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इसका निराकरण करेंगे ताकि आम जनता को इस मूलभूत समस्या से राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments