दुर्ग प्रदर्शनी में उपस्थित अधिकारियों के वक्तव्य से छात्रों को मिली प्रेरणा

 

मुंबई। कैंब्रिज पाठ्यक्रम से संबद्ध एमपीएस एल.के. वाघजी इंटरनेशनल स्कूल में एक सफल दुर्ग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के अनुभवात्मक शिक्षा और रचनात्मकता के दर्शन के साथ-साथ कैंब्रिज के छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण और भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के साथ इसके संबंध पर प्रकाश डाला गया। इस पहल को मनपा उपायुक्त (शिक्षण) प्राची जांभेकर, शिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, सीबीएसई सेल की अधीक्षक सयाली सुर्वे, उपशिक्षणाधिकारी (मुंबई शहर) निसार अहमद खान का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दिन उपस्थित रहने वाले और छात्रों को प्रेरित करने वाले गणमान्यों में शिक्षण अधीक्षक छाया साल्वे, प्रशासकीय अधिकारी किसन पावड़े, स्काउट एवं गाइड विभाग प्रमुख धनजी शेलावाले और स्कूल की प्रधानाचार्य रुखसार खान समावेश रहा। उनकी उपस्थिति ने छात्रों को प्रेरित किया और उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने नई आशाओं का संचार किया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत किलों के मॉडल, नाट्य रूपांतरण और शोध कार्यों ने विरासत के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया और 'महाराष्ट्रीयन, 'मुंबईकर' और 'भारतीय' होने पर गर्व का संचार किया गया। इस गतिविधि ने छात्रों में टीम वर्क, रचनात्मकता और संचार कौशल का भी विकास किया। विद्यालय ने काम का यह सार्थक अवसर प्रदान करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments