टीम द राजा ने रिलीज़ किया परी जैसी पहली झलक



मुंबई। पैन-इंडिया फिल्म द राजा साहब की टीम ने मालविका मोहनन के बर्थडे पर उनके लिए एक सपना सा पोस्टर रिलीज़ किया और इंटरनेट पर बज़ मच गया! पोस्टर में मालविका एकदम अप्सरा लग रही हैं सफेद साड़ी में। चांदनी रात के नीचे, जैसे किसी जादुई दुनिया की रानी हों। चारों तरफ पीली रोशनी में झिलमिलाते लैंप, उड़ते हुए सफेद कबूतर, और हलकी-हलकी धुंध। यह पूरा नज़ारा एक साथ सुकूनभरा और रहस्यमयी लगता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे फिल्म का हॉरर-फैंटेसी टोन!
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टीम TheRajaSaab की तरफ से हमारी चमकदार दिवा MalavikaMohanan को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं । तैयार हो जाइए, ये आपको अपनी परफॉर्मेंस से दीवाना बनाने वाली हैं ।
संजय दत्त के इंटेंस फर्स्ट लुक के बाद, मालविका की यह फेयरी-स्टाइल एंट्री फिल्म के प्रति क्रेज को और बढ़ा रही है। जून में आए टीज़र ने पहले ही तगड़ा हाइप बना दिया था, और अब ये फिल्म साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर्स में से एक मानी जा रही है।
प्रभास की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मारुति, और प्रोडक्शन कर रहे हैं TG विश्व प्रसाद पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत। फिल्म का संगीत दिया है थमन एस ने। द राजा साहब 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Post a Comment

0 Comments