मुंबई। धारावी पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत धारावी के निवासियों को मुलुंड पूर्व में बसाने की महाराष्ट्र सरकार की योजना के खिलाफ़ शनिवार को महाविकास आघाड़ी और कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन हुआ। यह अनशन मुलुंड पूर्व स्टेशन के बाहर आयोजित किया गया, जहां भाजपा नेताओं द्वारा विधानसभा चुनाव के समय किए गए वादों पर सवाल उठाते हुए नारा दिया गया – “क्या हुआ तेरा वादा?”
इस अवसर पर राकेश शेट्टी के साथ भगवान किशोर तिवारी और अब्दुल जब्बार भी 12 घंटे के अनशन पर बैठे। अनशन स्थल पर भारी संख्या में विपक्षी दलों के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक एकजुट होकर उपस्थित हुए। इस आंदोलन में धारावी की विधायक डॉ. ज्योति गायकवाड, पूर्व विधायक रमेश कोरगांवकर (शिवसेना), युवा सेना समन्वयक संजय पाटील, कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम दलवी, अभिजीत चव्हाण, दिनेश जाधव, रा.का.पा. के नेता अमित पाटील, समाजवादी पार्टी के महासचिव रामाशंकर तिवारी, जिलाध्यक्ष निसार खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. बाबूलाल सिंह, डॉ. आर.आर. सिंह, भरत सोनी, मधुकर म्हात्रे, कैलास पाटील, साहब दयाल सिंह, डॉ. सचिन सिंह, बीरेंद्र चतुर्वेदी, मालती पाटील, एड. शरीफ खान सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।
अपने संबोधन में राकेश शेट्टी ने कहा कि मुलुंड में पहले से ही दो लाख से अधिक परिवार मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं, और सरकार अब यहां तीन लाख धारावी निवासियों को बसाने की योजना बना रही है। यह मुलुंडवासियों के साथ अन्याय है। भाजपा नेताओं ने चुनावों में कहा था कि धारावी वालों को मुलुंड में नहीं बसाया जाएगा, लेकिन अब वे चुप हैं। भाजपा का हर वादा झूठा साबित हुआ है और सारी खाली जमीन अडानी समूह को सौंप दी गई है। हम मांग करते हैं कि मुलुंड में केवल मुलुंड के लोगों को ही बसाया जाए।”
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद वर्षा गायकवाड ने शाम 9:30 बजे स्वयं अनशन स्थल पर पहुंचीं और राकेश शेट्टी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि धारावी के निवासियों को धारावी में ही पुनर्वासित किया जाए और मुलुंड के वन भूमि पर बसे झोपड़ाधारकों को वहीं पर पक्के मकान दिए जाएं।
कार्यक्रम की सफलता में इनका योगदान:
महाविकास आघाड़ी, कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवा दल, पूर्व विधायक यूबीटी रमेश कोरगांवकर, यूबीटी राजोल पाटिल,यूबीटी अमोल संसारे, यूबीटी पुरूषोत्तम दलवी, सपा के निसार खान,सपा के रमाशंकर तिवारी, कांग्रेस के बीके तिवारी व एनएसयूआई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में संजय घरत, श्रीकृष्ण कानेकर, अरविंद यादव, राजन उठवाल, विट्ठल सातपुते, राकेश राघवन, आदित्य गीते, सुनील जैन, मोहनलाल राज, सुनील पाटील, राजेश मिश्रा, दिलीप गुप्ता और श्रीकांत साळुंके का विशेष योगदान रहा।
0 Comments