मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के आवास लोढ़ा कास्टेएरिया के प्रांगण में आज जैनों के 24 वें तीर्थंकर प्रभु महावीर का जन्म वांचन बहुत धूमधाम से और उल्लास से मनाया गया। लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने भगवान महावीर की दिव्य मूर्ति को झूले में झुलाया तथा उनके नाम का वर्णन किया।
तीर्थंकर महावीर जन्म वांचन, जिसका अर्थ है भगवान महावीर के जन्म का वाचन या वर्णन, जैन धर्म में पर्युषण के पांचवें दिन (पंचमी) मनाया जाने वाला एक अनुष्ठान है। इस दिन, श्वेतांबर संप्रदाय के अनुयायी भगवान महावीर के जन्म से संबंधित कल्पसूत्र का पाठ करते हैं और माता त्रिशला द्वारा देखे गए चौदह शुभ स्वप्नों का वर्णन करते हैं। ये स्वप्न हाथी, बैल, शेर और अन्य प्रतीकों से भरे होते हैं, जो महावीर के भविष्य के गुणों और उपलब्धियों का संकेत देते हैं।
0 Comments